धनबल के साम्राज्य का जनबल करेगा नाश, इस प्रत्याशी के नाम आने से मची खलबली

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार की एमएलसी सीट एक बार फिर 86 के माहौल को गर्म कर दिया है. राजद के बाहुबली प्रत्याशी शंभू सिंह के खड़ा होते ही खलबली मच गई है. राजद के तमाम नेताओं ने एक सुर में कहा कि धनबल के साम्राज्य का विनाश जनबल का बाहुबली करेगा.

मुजफ्फरपुर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजद के तमाम दिग्गजों ने एक सुर में समर्थन करने की अपील की है. 11 सीट वाले मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन से अधिक महागठबंधन के उम्मीदवार पहले से है और अब राजद ने एक नए उम्मीदवार को खड़ा किया है. जिससे मुजफ्फरपुर की हॉट सीट एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है.

एमएलसी चुनाव की तारीख की अभी नहीं हुई है घोषणा

दरअसल बिहार एमएलसी चुनाव के अभी तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन प्रमुख विपक्षी दल राजद ने इसको लेकर एड़ी चोटी एक करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में राजद ने मुजफ्फरपुर में निवर्तमान एमएलसी दिनेश सिंह जिनके ऊपर धनबल के द्वारा राजनीति करने का आरोप है. उनको पटकनी देने के लिए एक जनबल का बाहुबली खड़े कर दिए हैं.

एमएलसी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

बिहार के पंचायत चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इसको लेकर सूबे के सभी राजनीतिक दलों के भी द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी को लेकर आगे आने और दांव खेले जाने का क्रम भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में उत्तर बिहार की राजनीति और उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से सियासी भूचाल आ गया है. एनडीए के प्रत्याशी और उत्तर बिहार में रसूख रखने वाले जेडीयू के एमएलसी दिनेश सिंह के खिलाफ राजद ने अब एक बाहुबली और एक बड़े दबंग कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के कटरा क्षेत्र के निवासी शंभू सिंह को खड़े करने के साथ ही भूचाल ला दिया है.

उत्तर बिहार में रची जाएगी नई पटकथा- शंभू सिंह

इसको लेकर आज मुजफ्फरपुर पहुंचे राजद के नेता शंभू सिंह ने एक बार फिर से शहर की सरगर्मी को तेज कर दिया है. राजद की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद प्रत्याशी शंभू सिंह ने बड़ी बेबाकी से तमाम सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बार की राजनीति देखने वाली होगी. राजद सुप्रीमो ने जिस प्रकार से भरोसा किया है उस भरोसे को हम कायम रखेंगे. उत्तर बिहार की राजधानी में एक नई पटकथा रची जाएगी. इस मौके पर राजद के नेता पूर्व मंत्री रमई राम के साथ मीनापुर के विधायक राजीव कुमार, मुन्ना यादव, कुढ़नी के विधायक अनिल सैनी, गायघाट के विधायक निरंजन राय और राजद के कई दिग्गज और पूर्व विधायक मौजूद रहे. सभी ने एक सुर में महागठबंधन के प्रत्याशी को जन समर्थन देने का एलान किया है.

रिपोर्ट : विशाल

एमएलसी उम्मीदवार की घोषणा होते ही राजद में पड़ी फूट

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 8 =