सदन में उठा बाबाधाम का मामला, बिरंचि नारायण बोले- अंबा का नहीं पूरे विधायकों का है अपमान
रांची : सदन में उठा बाबाधाम का मामला- महाशिवरात्रि के मौके पर,
Highlights
देवघर में बाबा वैद्यनाथ मंदिर में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ हुए
अपमान का मामला झारखंड विधानसभा में उठा.
इस मामले को बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने उठाया.
उन्होंने कहा कि ये सिर्फ अम्बा प्रसाद का अपमान नहीं है सभी विधायकों का अपमान है.
विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि इस घटना से सिर्फ मेरा ही अपमान नहीं हुआ है,
पूरे सदन का अपमान हुआ है.
इस मामले को एक सर्वदलीय कमेटी बनाकर जांच करवायी जाय.
इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि,
पूरे मामले की जांच करवायी जायेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बाबाधाम में कांग्रेस विधायक और मंदिर के प्रबंधक के बीच हुई थी नोकझोंक
गौरतलब है कि देवघर में महाशिवरात्रि पर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद
देवघर के बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा करने गई थी.
वह वीआइपी गेस से घुस गई. इसे लेकर मंदिर की व्यवस्था में लगे लोगों से कहासुनी हुई. इसका वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. इसके बाद झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर मोर्चा खोल दिया.
मंदिर प्रबंधक से तीखी नोकझोंक
बताया जाता है कि बाबा वैद्यनाथ मंदिर के प्रशासनिक भवन में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई. जब बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. अंबा प्रसाद मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंची थी. उस समय उन्हें सूचना मिली कि मंदिर में भगदड़ मच गई है, जिसमें एक महिला अचेत हो गई और उसे प्रशासनिक भवन में लाया गया है.
मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने अंबा प्रसाद को रोका
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने उस महिला से मिलने की कोशिश की तो मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने उन्हें रोक दिया और वो प्रशासनिक भवन के बाहर अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गईं. जब मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त वहां पहुंचे और उन्होंने विधायक के साथ बैठे लोगों से कहा कि वो बेवजह भीड़ न लगाएं. इस पर अंबा प्रसाद और रमेश परिहस्त के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.
महिलाओं से मिलने गई थीं अंबा प्रसाद
मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने कहा कि वो कैंसर का मरीज हैं, बावजूद इसके वो यहां पर काम कर रहे हैं. इस बीच कुछ न्यायिक पदाधिकारी ने पहुंचकर विधायक को तत्काल धरने से उठने के लिए कहा और वो उठ गईं. विधायक ने कहा कि भगदड़ जैसी स्थिति में दबी कुछ महिलाओं से उन्होंने मिलकर जानकारी ली तो उससे बाबा मंदिर के वरीय प्रबंधक उनके साथ गलत तरीके से बात करते हुए कहा कि झारखंड ही नहीं देश रमेश परिहस्त को जानता है.
महिलाओं के साथ हुई धक्का-मुक्की- अंबा प्रसाद
वहीं विधायक अंबा प्रसाद का कहना है कि मंदिर में व्यवस्था बेहद खराब थी. महिलाओं के साथ काफी धक्का-मुक्की हो रही थी. उन पर छड़ी चलाई गई. यह सब सरकार को बदनाम करने की साजिश है. मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि हजारों की भीड़ थी. उसी में विधायक 18 लोगों के साथ पहुंचकर वीआईपी कल्चर का प्रदर्शन करने लगी. उन्होंने सिर्फ भीड़ न लगाने के लिए काहस के बाद दोनों में मामला कुछ शांत हुआ.
रूपेश हत्या मामला : वेल में उतरे बीजेपी विधायक
इससे पहले बरही में रूपेश हत्या मामले के विरोध बीजेपी विधायक ने वेल में उतर कर किया. मॉब लिंचिंग की घटना बंद करने की मांग की और परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग की.
5 हजार स्क्वायर फिट से कम का नक्शा जिला परिषद से बने
बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने प्रश्नकाल के दौरान मांग किया कि जिला परिषद के द्वारा यह व्यवस्था की जाए कि 5 हजार स्क्वायर फिट से कम का नक्शा भी जिला परिषद से बनाया जाय. इस पर मंत्री आमलगीर आलम ने कहा कि ऐसा कानून नहीं है कि जिला परिषद 5 हजार स्क्वायर फीट से कम का नक्शा जिला परिषद से बनाया जाए. आगे तीन महीने के भीतर समीक्षा बैठक कर इस मामले में निर्णय लिया जाएगा.
रिपोर्ट: मदन सिंह