35.6 C
Jharkhand
Friday, April 26, 2024

Live TV

किसानों की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, दीपिका पांडे सिंह ने की मुआवजा देने की मांग

गोड्डा : जिले में दो दिन पहले तेज हवा के साथ हुई बेमौसम बारिश का कहर थम गया, लेकिन बारिश के पानी ने फसलों की बर्बादी की कहानी लिख डाली है. बेमौसम बारिश के कारण किसानों की तैयार फसल गिर गई है. वहीं किसानों की जिंदगी बदरंग कर दी है. इस खबर को न्यूज 22स्कोप़ ने प्रमुखता से लगाया था जिसका असर आज देखने के लिए मिल रहा है.

22Scope News

जिले के कई प्रखंड क्षेत्रों में पिछले दिन 3 दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश से किसानों के कई एकड़ में लगे धान की फसल गिर गई. इस पर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार को एक पत्र लिखा है. पत्र में विधायक दीपिका पांडे सिंह ने लिखा है कि गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा सहित राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगातार तीन दिन तक बेमौसम बारिश के कारण खेतों में लगे धान का फसल जमीन पर गिर गया. बारिश के कारण खेतों में हुए जलजमाव से धान का फसल बर्बाद हो गया है.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि फसल का आंकलन कर मुआवजा का भुगतान जल्द करे. अगर ऐसा नहीं होता है तो किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. साथ ही वे दूसरे फसल भी नहीं लगा पाएंगे. दीपिका पांडे सिंह ने झारखंड सरकार से किसानों के फसल क्षति का आंकलन कराकर प्रति एकड़ 40000 रुपए मुआवजा देने की सरकार से मांग की है.

रिपोर्ट : प्रिंस यादव

विधायक दीपिका पांडे ने की स्कूल टायमिंग में बदलाव की मांग

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles