बोचहां उपचुनाव के नतीजों से तय होगी बिहार की राजनीति की नई दिशा ?

शनिवार को आयेगा बोचहां उपचुनाव के परिणाम

पटना : बोचहां उपचुनाव के नतीजों से तय होगी बिहार की राजनीति की नई दिशा ?- मुजफ्फरपुर के

बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे.

इस सीट पर 12 अप्रैल को मतदान हुए थे. वोटों की गिनती

शनिवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी.

बीजेपी ने बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है

जबकि आरजेडी से अमर पासवान को टिकट दिया है.

वहीं वीआईपी से गीता देवी और कांग्रेस से तरुण कुमार सहित 13 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होगा.

बिहार की राजनीति तय करेगा बोचहां उपचुनाव परिणाम

बोचहां उपचुनाव मात्र एक उपचुनाव भर नहीं है. इसका परिणाम बिहार की राजनीति में बहुत कुछ तय करने वाला है. बीजेपी का दावा है कि विधायकों की संख्या के लिहाज से वह बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है और उसका जनाधार बिहार के तमाम जातियों में है. ऐसे में उसके लिए यह उपचुनाव अग्निपरीक्षा जैसी है क्योंकि बीजेपी ने पिछले दिनों मुकेश सहनी को एनडीए गठबंधन से हटा दिया है. जिसके बाद मुकेश सहनी ने भी बोचहां में अपने उम्मीदवार उतार कर एनडीए की अति पिछड़ी जाति के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है. इससे यह भी साफ हो जाएगा कि मुकेश सहनी की सहनी वोटों पर पकड़ है या नहीं. बीजेपी दावा कर रही है कि एनडीए उम्मीदवार बेबी कुमारी भारी मतों से जीतेगी.

सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत का कर रहे दावा

बोचहां उपचुनाव में वीआईपी और आरजेडी दोनों को भूमिहार मतदाताओं से आस जगी है. राजद को उम्मीद है कि बिहार विधान परिषद चुनाव में जिस तरह से आरजेडी के भूमिहार उम्मीदवार जीते हैं उससे भूमिहार वोटरों का झुकाव उनकी तरफ हो सकता है. आरजेडी का वोट बैंक एमवाई (मुस्लिम और यादव) मतदाता को माना जाता रहा है, जबकि तेजस्वी इस समीकरण से आगे बढ़ाते हुए राजद को ‘ए टू जेड’ की पार्टी बताते रहे हैं. राजद का कहना है कि बीजेपी का जमानत जब्त हो जाएगी तो वही कांग्रेस का कहना है कि हम जनता के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि जीत हमारी होगी.

बोचहां विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आने वाले समय में बिहार की राजनीति की दशा और दिशा को तय करेगा. बहरहाल, अब इंतजार नतीजों का है कि आखिर यह सीट किसके खाते में जाएगी?

रिपोर्ट : शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =