Giridih : गिरिडीह सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह मोड़ में निर्माण हो रहे सत्यप्रभा हॉस्पिटल में एक युवक का शव टॉयलेट टैंक में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। वहीं सूचना पाकर सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह सदलबल के साथ पहुंचे और शव को टैंक से निकालकर जप्त कर लिया गया।
ये भी पढ़ें- Lohardaga : रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आधा दर्जन लोगों का हालत गंभीर…
Giridih : दुर्गंध आने के बाद लोगों को हुआ शव
मृत युवक की पहचान मनीष दास के रुप में हुई जो मूल रुप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। स्थानीय लोगों की माने तो आज सुबह से बदबूदार दुर्गंध फैलने लगी। जिसके बाद स्थानीय लोगों व बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों ने खोजबीन शुरु किया जिसके बाद बिल्डिंग के मालिक सत्यदेव प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया।
ये भी पढ़ें- Giridih : अपनी ही मां, भाई और भाभी की हत्या करने वाला दरिंदा धराया, जिंदा गोली बरामद…
हालांकि उक्त बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि पिछले 13 अक्टूबर से मृतक युवक गायब हुआ था। अचानक गायब होने से अस्पताल के संचालक काफी खोजबीन किया बावजूद कहीं भी उसका अता पता नहीं चल पाया था। इधर पुलिस ने बताया कि मामले की हरपहलु की बारीकी से जांच की जा रही हैं घटना हत्या का है या आत्महत्या का इसका पता नहीं चल पाया है।
सरिया से राज रवानी की रिपोर्ट—