सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री का किया शुक्रिया, वीर साहिबजादा दिवस घोषित करने का दिया सुझाव

Jamshedpur-सिख समुदाय का एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल प्रधानमंत्री को आभार जताया और वीर साहिबजादा दिवस घोषित करने मांग की.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दशम गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के आत्म उत्सर्ग को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया थ.

अब सिख प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को राष्ट्रीय महत्व और राष्ट्रवाद का प्रतीक समझा है. इनके बलिदान को सही मायने में सम्मानित किया. प्रधानमंत्री ने  इनके शहादत को वीर बाल दिवस का नाम देकर हमें सम्मानित किया है. लेकिन सिखों की भावनाओं को समझते हुए इसका नामकरण “वीर साहिबजादा दिवस” किया जाना चाहिए.

इस मौके पर रघुवर दास ने कहा कि देश की आजादी के बाद किसी सरकार ने इनके योगदान को इमानदारी से नहीं समझा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्र की एकता, राष्ट्रवाद, सिख एवम हिंदू धर्म और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार के बलिदान को नमन किया है. 26 दिसंबर को प्रत्येक साल वीर बाल दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का संकल्प लिया है. झारखंड के सिख समुदाय एवं साढ़े तीन करोड़ जनता प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करती है. सिख समुदाय ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद प्रकट करते हुए पोस्टकार्ड भेजा है.

रिपोर्ट- लाला जबीं 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =