28.1 C
Jharkhand
Sunday, May 19, 2024

Live TV

फिर गुलजार होगा मोरहाबादी, जानिए 12 दिन बाद कहां सजेंगी दुकानें

रांची : रांची का मोरहाबादी इलाका आज से फिर गुलजार होगा. नगर निगम की ओर से एक जगह सुनिश्चित किया गया है. सारे दुकानदार वहां दुकान लगाएंगे.लगभग 300 दुकान मोरहाबादी में लगाए जाते थे. दुकान बंद होने की वजह से दुकानदारों का सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई थी.

बता दें कि 27 जनवरी को हुए गैंगवार के बाद राजधानी रांची का सबसे पॉश इलाका मोरहाबादी में दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद से दुकानदार आंदोलनरत रहे. मोरहाबादी का इलाका हमेशा गुलजार रहता था लेकिन 27 जनवरी के बाद से वीरान हो गया था. अब आज से मोरहाबादी फिर से गुलजार होता हुआ दिखाई देगा. यहां दुकानें लगनी शुरू हो जाएंगी. इससे पहले मंगलवार को दुकानदारों की ओर से नई जगह का भूमि पूजन किया जाएगा. इसके बाद दुकानें शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे.

दरअसल दुकानदारों ने निगम को उपयुक्त जगह पर शिफ्ट कराने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जो सोमवार को पूरा होने वाला था. इसे देखते हुए निगम की टीम सोमवार को मोरहाबादी पहुंची व जगहों का मुआयना करने के बाद स्टेडियम के पीछे साप्ताहिक बाजार वाली जगह को चिन्हित किया. इस पर दुकानदारों ने सहमति जतायी. इसके बाद निगम ने जेसीबी से जमीन का समतलीकरण कराया, ताकि दुकानदारों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles