नालंदा : नालंदा जिले के सिलाव बाजार स्थित अठघरा मार्केट में चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान से पांच लाख के आभूषण चोरी कर लिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि चोरों ने सटर तोड़कर दुकान में रखे 5 लाख के जेवर लेकर फरार हो गया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद सिलाव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं ज्वेलरी दुकानदार टुनटुन कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह अपना दुकान सोमवार को ही बंद कर घर गया था. मंगलवार की सुबह सूचना मिली की शटर टूटा हुआ है. जब हम लोग यहां पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखे करीब 5 लाख के जेवरात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों की सुराग ढूंढ़ने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
रिपोर्ट : रजनीश किरण