Monday, September 8, 2025

Related Posts

यह राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास की जीत है-दीपक प्रकाश

यह राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास की जीत है-दीपक प्रकाश

Ranchi-चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए की जीत पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर होली खेली गई. कार्यकर्ताओं ने जमकर  पटाखे छोड़े, मिठाईयां बांटी और डीजे के धुन पर सड़क पर डांस किया. नेताओं में शुभकामानाएं देने का दौर शुरु हो गया.

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इस जीत का सेहरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सर पर बांधते हुए कहा कि हमने यह जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन हासिल किया है. यह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद ,विकास और सुशासन की जीत है. कांग्रेस  मुक्त भारत का सपना साकार हो रहा है.

सबका साथ और सबका विकास की जीत- बाबूलाल मरांडी

जबकि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इसे सबका साथ सबका विकास का जीत है. चुनाव परिणाम ने राष्ट्र विरोधी और लोकतंत्र विरोधी सोच वालों को करारा जवाब दिया है. अब सारे मिथक टूट गए हैं.

राम और रोटी को साथ लेकर चलती है भाजपा 

संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जीत राम और रोटी को साथ लेकर चलने की है. भाजपा भारत के सांस्कृतिक उत्थान के साथ अंत्योदय के कार्यों को धरातल पर उतार रही है.

रिपोर्ट- मदन 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe