Patna– तेजस्वी यादव की शादी के साथ ही बिहार में एक बार फिर से जाति का मामला तूल पकड़ाने की कोशिशें जारी है. तेजस्वी द्वारा ईसाई लड़की से शादी करने को लेकर लालू परिवार पर कटाक्ष किया जा रहा है. इस बीच मामा साधु यादव ने तेजस्वी की शादी पर कड़ा एतराज जताया है. साधु यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव को शादी किसी यादव जाति की लड़की से ही शादी करनी चाहिए थी. लेकिन साधु यादव के इस बयान पर राजद नेता शक्ति यादव ने कड़ा एतराज जताया और कहा कि जिन लोगों को रस्म में घोंटने का मौका नहीं मिला, उनका दम घुट रहा है.
साधु यादव को नहीं मिला था शादी का दावत
यहां बता दें कि तेजस्वी यादव और उनकी होने वाली दुल्हन रसेल की दोस्ती 7 साल पुरानी है. रेचल चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी है. खास बात यह रही कि शादी पूरी सादगी के साथ अत्यन्त करीबियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई. विरोध का स्वर उठाने वाले मामा साधु यादव को भी इस शादी का दावत नहीं मिला. साधु यादव लम्बे अर्से से लालू परिवार से दूर है. कई पार्टियों में गए, लेकिन इनके आने-जाने से राजद को कोई नुकसान नहीं हुआ. कहा जा सकता है कि साधु यादव अब एक चुका हुआ तीर हैं.
रिपोर्ट – शक्ति