बेतिया : पश्चिमी चम्पारण के नौतन में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण साह के बेटे बबलू की दबंगई का मामला सामने आया है. घटना जिले के बेतिया की है. दरअसल बागीचे में क्रिकेट खेल रहे बच्चों को देख कर गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और बच्चों के साथ मारपीट की. इस दौरान मंत्री के बेटे ने धौंस दिखाते हुए हवाई फायरिंग भी कर दी.
फायरिंग में गोली लगने से एक बच्चा घायल हो गया. बताया जाता है कि गोली जनार्धन प्रसाद को लगी है. जिसे इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. फायरिंग से नाराज ग्रामीणों ने मंत्री के सरकारी गाड़ी से आये बेटे को वहां से खदेड़ दिया. मंत्री का बेटा तब वहां से सरकारी गाड़ी छोड़कर भाग गया. लोगों ने वाहन में लगे मंत्री के नेम प्लेट को गुस्से में तोड़ दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मंत्री के बेटे के हथियार को जब्त कर लिया है.
पिता की गाड़ी से आया था बबलू
बताया जा रहा है कि विवाद ऐसा बढ़ा की गुस्से में आकर मंत्री के बेटे ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद तो स्थानीय लोगों का गुस्सता सातवें आसमान पर पहुंच गया. लड़कों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने मंत्री के बेटे और उनके कर्मियों की जमकर पिटाई की. गुस्सा इतना भड़क गया कि पिटाई के बाद मंत्री की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. हालांकि मंत्री नारायण प्रसाद साह ने कहा कि फायरिंग नहीं की गई है और ना ही उनके गाड़ी का इस्तेमाल किया गया. मगर जिस गाड़ी से उनका लड़का बागीचे में गया था, उस पर मंत्री का नेम प्लेट लगा हुआ था.
रिपोर्ट : जितेंद्र
मूक बधिर क्रिकेट खिलाड़ियों को सरकार करेगी सहायता- खेल मंत्री