नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में सड़कों पर आदिवासी, किसान नेता टिकैत भी शामिल

Netarhat– नेटरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में हजारों की संख्या में आदिवासी संगठनों ने टुटूवापानी मोड़ में विरोध प्रर्दशन किया है. आदिवासी संगठनों की मांग नेटरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज को बंद करवाने की है.

22Scope News
विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

इस विरोध प्रर्दशन को किसान नेता राकेश टिकैत के साथ विधायक विनोद सिंह, जेरोम जेराल्ड कुजूर ने भी संबोधित किया.

बता दें कि पिछले 27 वर्षों से इस फायरिंग रेंज का विरोध किया जा रहा है. 22 और 23 मार्च को हर साल 245 गांवों के ग्रामीणों का यहां जुटान होता है.

इस विरोध प्रदर्शन में लातेहार और गुमला जिला के विभिन्न गांवों के हजारों ग्रामीण भी पदयात्रा कर पहुंचे हैं.

ग्रामीणों को इस बात का यकीन है कि जिस प्रकार राकेश टिकैत ने केन्द्र सरकार को तीन कृषि कानून को वापस लेने के लिए बाध्य किया, उसी प्रकार यहां भी सरकार को बाध्य कर फायरिंग रेंज को बन्द करवाने में अहम भूमिका निभायेंगे.

रघुवर दास ने नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज रद्द करने की घोषणा की थी

केंद्रीय जनसंघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर के अनुसार,

उन्हें अखबारों के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली थी कि

भाजपा एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास  ने इसको बंद करने की घोषणा की थी,

लेकिन बाद में यह सूचना झुठी निकली. इस नाम पर कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है.

रिपोर्ट- गोपी सिंह 

रंग लाया तीस वर्षो का संघर्ष, नेटरहाट फायरिंग रेंज को अब नहीं किया जाएगा अधिसूचित

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *