बेरमो/बोकारो : गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी लडू फैक्ट्री के माही एक्वा पानी प्लांट में सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के निर्देश पर छापामारी की गई. इस दौरान अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री पकड़ी गई. बेरमो गोमिया के उत्पाद सब इंस्पेक्टर त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि सहायक आयुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि माही एक्वा पानी प्लांट में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बनाया जा रहा है. एक सिंटेक्स में 500 लीटर निर्मित शराब पाया गया. इसके अलावा शराब परिवहन के लिए उपयोग में किए जा रहे कार, पांच सौ रैपर और पांच सौ बोतल की ढक्कन भी बरामद किया गया. साथ ही मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट : मनोज कुमार