बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरुप की पूजा के मौके पर मां शैलपुत्री की आरती में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री गिरिराज सिंह ने विधायक कुंदन कुमार और नेताओं के साथ मां दुर्गा की आरती पूरे विधि विधान से की. इस मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि संस्कार और संस्कृति को जोड़े बिना समृद्ध भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. गिरिराज सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने मोहल्ले में शाम को मां दुर्गा की आरती और फलाहार का कार्यक्रम जरूर करें, और इस दौरान मां दुर्गा से समाज में सुख शांति और समृद्धि की कामना करें.
रिपोर्ट : सुमित