Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

10 दिनों से बंद है बागबेड़ा, हाउसिंग कॉलोनी में जलापूर्ति, बदबुदार पानी की होती है सप्लाई 

Jamshedpur-  बिष्टुपूर फिल्टर पंप हाउस का मोटर 10 दिनों से खराब रहने के कारण बागबेड़ा, हाउसिंग कॉलोनी में हाहाकार मचा है. लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं.

यह हालत तब है जब इस फिल्टर प्लांट से करीबन 1200 घरों में जलापूर्ति की जाती है. पूरा बागबेड़ा, हाउसिंग कॉलोनी इसी पानी पर निर्भर है. जिला परिषद, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के प्रयासों से निजी टैंकर से पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति की कोशिश की जा रही है. लेकिन 10 दिन गुजरने के बाद भी मोटर नहीं बनने से इसे लम्बे समय तक चलाना मुश्किल साबित हो रहा है.

बदबुदार पानी की होती है सप्लाई 

बताया जा रहा है कि पानी की आपूर्ति तो 10 दिनों से बन्द है, लेकिन जब आपूर्ति होती थी, तब भी पानी पीने के योग्य नहीं रहता था. इसका पानी पीना कई बीमारियों को सीधा दावत देना है. आदमी की कौन कहे जानवर भी इस पानी को पीकर बीमार पड़ सकता है. चारों तरफ गंदगी का अम्बार, बिखरे जूते-चप्पल, बजबजाती नालियां को देख अन्दाजा लगाया जा सकता है कि किस मजबूरी में लोग इस पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब इसको भी बन्द रहने से एक नई मुसीबत सामने आ गई है.

 Sir Dorabji Tata Park

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...