रोहतास: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान को लेकर राज्य के कई जिलों में कार्यक्रम कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के दौरान वे शराब बंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह मुक्ति को लेकर विभिन्न जन सभाओं को संबोधित करेंगे. इस समाज सुधार यात्रा के तहत रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया. इस जन जागरूकता कार्यक्रम में सरकारी कर्मचारी सहित सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया. हाथ में बैनर, फ्लैक्स, तख्ती और पैम्फलेट्स लेकर लोगों को जागरूक करने निकली हैं.
इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहिया सहित अन्य महिलाओं का अहम योगदान है. ये महिलाएं एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय से बैनर, पोस्टर और तख्तियां लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैला रही हैं. नारा लगाते हुए उन्होंने कहा कि नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार, कम उम्र में शादी रोको, जीवन का बर्बादी रोको, बिटिया मेरी अभी पढ़ेगी, शादी की शूली नहीं चढ़ेगी, जन-जन का यही संदेश, नशामुक्त हो अपना देश इत्यादि.
कार्यक्रम के संबंध में रोहतास जिले के जिलाधिकारी ने कहा कि नशामुक्ति को लेकर बिहार राज्य के सभी जिलों में अभियान की शुरूआत की गयी है. जन जागरूकता शामिल में महिलाएं जिले के हर वार्ड में जाएंगी. जहां वे लोगों को समाज में फैली विभिन्न प्रकार की कुरीतियों से उबरने का संदेश देंगी.
नीतीश सरकार ने बिहार में नशामुक्ति की शराबबंदी कानून के साथ की थी. जिसे लेकर नीतीश कुमार अब भी सख्त बने हुए हैं. बताते चलें कि पिछले दिनों बिहार में शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी. जिसके बाद शराब बंदी के खिलाफ लगातार प्रशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज सुधार कार्यक्रम की शुरूआत की. समाज सुधार कार्यक्रम के तहत वे विभिन्न जिलों में अभियान चलाएंगे और जिला प्रशासन की मदद से लोगों को जागरूक किया जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक समाज सुधान कार्यक्रम के तहत नीतीश कुमार 27 दिसंबर को रोहतास आएंगे.
रिपोर्ट- दयानंद तिवारी