Bodhgaya:- बोधगया थाना क्षेत्र में कन्हौल पंचायत स्थित बगाही खुर्द गांव में एक युवक की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान गया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी स्वर्गीय स्वरूप मांझी के 30 वर्षीय पुत्र छोटू मांझी के रूप में हुई है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. मृतक का पूर्व मुखिया जितेंद्र दास की पुत्री गुड़िया से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पहले भी इसका विरोध किया गया था. छोटू को गुड़िया नाम की एक युवती द्वारा फोन कर बुलाया गया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी कन्हौल पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र दास को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट-राममूर्ति पाठक