रांची : राजधानी रांची के कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट में मंगलवार को DAY-NULM योजना अंतर्गत ‘सोनचिरैया आउटलेट’ का शुभारंभ किया गया. इसमें राज्यभर के 50 नगर निकायों की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के द्वारा तैयार हस्तकरघा व हथकरघा समेत अन्य दर्जनों उत्पादों की बिक्री होगी. इसका शुभारंभ नगरीय प्रशासन निदेशालय (DMA) की निदेशक विजया जाधव के नेतृत्व में किया गया.
यहां जल्द ही ‘सोनचिरैया ब्रांड’ के सभी उत्पादों की विधिवत बिक्री शुरू हो जाएगी. जहां लोग मनपसंद वस्तुओं की किफायती दर पर खरीददारी कर सकेंगे. ज्ञात हो कि झारखंड सरकार द्वारा इसी साल तीज पर्व के पावन अवसर पर ‘सोनचिरैया ब्रांड’ के तहत ‘सोनचिरैया गुजिया’ को पहले उत्पाद के रूप में लांच किया गया था. नगरीय प्रशासन निदेशालय की निदेशक विजया जाधव के निर्देशन में विभिन्न महिला समूहों द्वारा तैयार ‘सोनचिरैया गुजिया’ न सिर्फ राजधानी रांची के बाजारों में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी विशेष शुद्धता और स्वाद के लिए मशहूर हुई.
ऑनलाइन भी कर सकते हैं खरीददारी
अटल वेंडर मार्केंट के तीसरे तले में शॉप नंबर 16 व 17 ‘सोनचिरैया ब्रांड’ के उत्पादों की बिक्री हेतु बिल्कुल तैयार है. जहां ग्राहक इन उत्पादों की ऑफलाइन शॉपिंग के साथ-साथ अपने मनपसंद उत्पादों को अपनी सुविधा के हिसाब से फ्लिपकार्ट व अमेजन के द्वारा ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं. नगर विकास विभाग चरणबद्ध तरीके से इसकी जोर-शोर से पूरी तैयारी में जुटा है. लोगों के भरोसा और विश्वास पर खरी उतरी ‘सोनचिरैया ब्रांड’ के उत्पाद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है.
इन उत्पादों की भी होगी बिक्री
अटल वेंडर मार्केट में शुरू हुए ‘सोनचिरैया आउटलेट’ के माध्यम से जल्द ही जैविक और शुद्ध हस्तशिल्प वस्तुएं व हथकरघा परिधान, जूट व बांस उत्पाद, कृत्रिम आभूषण, झारखंडी खाद्य व्यंजन और दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले कई अन्य उपयोगी दर्जनों उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. साथ ही ग्राहक गुणवत्ता और शुद्धता में अद्वितीय अपने मनपसंद उत्पादों की खरीददारी भी कर सकेंगे.
रिपोर्ट : शाहनवाज
स्थापना दिवस पर बिहार बीजेपी ने अटल जी को किया याद
Highlights