थोड़ी सी बारिश में लवा लव हुआ पटना, नगर निगम की लाख दावों की खुली पोल

थोड़ी सी बारिश में लवा लव हुआ पटना, नगर निगम की लाख दावों की खुली पोल

पटना सिटी : पूरे बिहार सहित पटना में जबरदस्त बारिश देखने को मिली। पटना सिटी क्षेत्र के भूतनाथ रोड के लिंक पथ में अभी बारिश थोड़ी सी हुआ और घुटनों तक पानी भर गया। लोग पैदल चलने के लिए मजबूर हैं। लोग छोटी-छोटी गाड़ियों को दूसरे रास्ते से ले जाने के लेकर विवश हुए। पटना नगर निगर की लाख दावों का इस बारिश ने पोल खोल दी।

पटना नगर निगम ने यह दावा किया था कि कहीं पानी नहीं लगेगा तो इसका नजारा साफ देख सकते हैं। पटना सिटी के उन क्षेत्रों में भी कई जगह पानी जमा होने की बातें आ रही है। अभी तो बारिश की शुरुआत हो रही है। अभी यह हाल है तो पूरी बरसात होना तो बाकी है। पटना नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही के वजह लिंक पथ का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें कि बरसात होने से पहले नाले की सफाई होना चाहिए थी आज के नजारा से तो यहीं लग रहा है कि नगर निगम पूरी तरह से ही फेल है। इसको लेकर काफी बैठके हुई। पटना नगर निगम के कमिश्नर और तमाम अधिकारियों की तरफ से लाख वादे किए गए थे लेकिन शुरुआती दौर का यह हाल है। पटना सिटी के कई पार्कों में भी पानी भर गया है। पार्क के आसपास अतिक्रमण किया गया है। इसके बारे में मंत्री प्रेम कुमार से शिकायत की गई थी। उन्होंने कहा भी था कि इस पर जल्द कार्रवाई किया जाएगा।

यह भी पढ़े : Bihar Weather Report : पटना सहित बिहार के दर्जनभर जिलों में झमाझम बारिश

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

उमेश चौबे की रिपोर्ट

Share with family and friends: