पटना: बिहार में लगातार घट रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आए दिन लगातार बुलेटिन जारी करते रहते हैं। एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने Bihar में बढ़ते अपराध को लेकर बुलेटिन जारी किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। सदन के अंदर और बाहर लगातार हम लोग इस सवाल को उठाते रहे हैं। साथ ही साथ सोशल मीडिया और प्रेस रिलीज के माध्यम से भी कितनी और कहां-कहां घटनाएं हुई हैं उसका भी बुलेटिन लगातार जारी करते रहते हैं। तो आप समझ सकते हैं कि बिहार में ला एण्ड ऑर्डर का पूरी तरह से क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है।
बिहार के मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। अब तो लोगों को पकड़ पकड़ कर बताना पड़ता है और आरती करवाना पड़ता है। आप इसे खुद ही समझ लीजिए कि सरकार कैसे चल रही है। गृह मंत्रालय ऐसा महत्वपूर्ण डिपार्मेंट बिहार के मुख्यमंत्री के पास है और अपराधी बेलगाम हो रहे हैं दूसरी तरफ सत्ता में बैठे हुए लोग अपराधियों को बाहर निकाल कर भ्रष्टाचारियों को प्रमोट कर रहे हैं। Bihar Bihar Bihar Bihar
यह भी पढ़ें – बरसाती मेंढक हैं PK, 11 को होने वाले शक्ति प्रदर्शन को पर राजनीतिक दलों ने कहा…
इस दौरान तेजस्वी ने अशोक चौधरी के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को किसी मौलाना की जरूरत नहीं है पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम अशोक चौधरी के बयान पर किसी भी तरह की टीका टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। वक्फ संशोधन बिल पर बना कानून असंवैधानिक है और हम इसका विरोध करते हैं। नीतीश कुमार कुछ भी स्टैंड लें लेकिन अब उनकी पार्टी में ही यह सवाल उठने लगा है, हम तो यह सवाल नहीं उठा रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 25 बालू घाट Surrender फिर भी राजस्व में हुई वृद्धि, राज्य सरकार के प्रबंधन से…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट