पटना सिटी : अगम कुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ रोड स्थित पटना हाईकोर्ट के वकील विनोद कुमार के घर चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। चोरों ने घर के पिछले दरवाजे को काटकर लाखों रुपए के सामान को उड़ा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
वकील विनोद कुमार अपनी पत्नी के श्राद्ध-कर्म में गांव गए थे। उसी दौरान चोरों ने रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह में जब पड़ोसी ने देखा तो इसकी सूचना वकील विनोद कुमार और अगम कुआं थाना को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर जब अंदर घुसे तो दंग हो गए। घर में सारे सामान बिखरे पड़े मिले। वकील विनोद कुमार ने बताया कि 30 से 35 लाख के जेवरात, 200,000 रुपए सहित कई सामान की चोरी हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन लापरवाह हो चुकी है, यहां आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है। पुलिस की लापरवाही से चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है।