रांची: प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को आज रांची महानगर के सभी मंडल शक्ति केंद्रों पर सुना गया है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रधानमंत्री के मन की बात को आम लोगों के साथ रांची के इरगु टोली में सुना।
अमर बाउरी ने कहा प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं इस तरह के कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं, विश्व के किसी भी राजनेता का इस तरीके से हर महीने लगातार आमजनों के साथ संवाद का ये कार्यक्रम और इससे भी बड़ी बात है।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने राजनीति की बात नहीं की है आधे घंटे के इस कार्यक्रम में देश के उन तमाम लोगों को जो की किसी भी रूप से अपनी पहचान बना रहे हैं।
वैसे लोगों को देश दुनिया से परिचय करवाते हैं जो कहीं न कहीं सम्मान के हकदार हैं वैसे लोगों के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म प्रधानमंत्री जी ने दिया है, स्वक्षता से लेकर वोकल फॉर लोकल का आह्वाहन किया।
आज ये कार्यक्रम एक अभियान के तरह कार्य कर रहा है जोकि सबके लिए एक प्रेरणा श्रोत है।