अमित शाह पर सीएम नीतीश का तंज
Patna- गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हे क्या पता की देश का इतिहास क्या है. डॉ राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के बारे में इन लोगों की समझ क्या हो सकती है?
Highlights
यह तो पब्लिक डोमेन में है कि इनकी राजनीति कितने दिनों की है. किसी कारणवश इन्हे सत्ता में बैठने का मौका मिल गया, तो कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं. इन लोगों के बस की बात नहीं है मेरे और जेपी के रिश्तों को समझना.
अमित शाह पर तंज, कुछ का कुछ छपवाते रहतें है दिल्ली के अखबारों में
अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनकी राजनीति तो गुजरात में ही 2001 से शुरु
होती है. प्रधानमंत्री मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने थें, तब अमित शाह क्या थें? कितना जानते है ये लोग गुजरात को. इनलोगों को सीरियस लेने की क्या जरुरत है, जो मन में आये इन्हे बोलने दीजिये, देश की आजादी, जेपी मुवमेंट में बारे में इन्हे क्या जानकारी होगी. बिहार में लोग सब कुछ समझ रहें हैं. ये वही लोग हैं जो कुछ का कुछ दिल्ली के अखबारों और चैनलों में चलवाया करते हैं. मीडिया कर्मियों से उन्होंने कहा कि आप भी उनके उलजुलूल बातों को दिखलाते रहते हैं.
कौन है संजय जायसवाल? पत्रकारों के सवाल पर सीएम नीतीश का जवाब
जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संजय जायसवाल के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गयी तो
उन्होंने कहा कि कौन है संजय जायसवाल?
दरअसल नागालैंड में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिन पर
आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरएसएस को एक फासीवादी संगठन बताया था.
जिसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा था
कि नीतीश कुमार को इस बात की जानकारी नहीं है कि
खुद जयप्रकाश नारायण की आरएसस के बारे में क्या समझ थी,
खुद जेपी ने कहा था कि यदि आरएसएस फासीवादी संगठन है तो मैं भी फासीवादी हूं.
संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेपी के
इस बयान को गलत साबित करने की चुनौती पेश की थी.
CM Nitish सैफई रवाना, ललन सिंह भी गये साथ
.