स्व. रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

स्व. रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

गया : गया जिले के अतरी विधानसभा के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र में बथानी टोला में स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा को आज असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके कारण लोजपा नेताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं लोजपा नेताओं ने नीमचक बथानी में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया। वहीं लोजपा नेता अरविंद सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है कि स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह किसी न किसी राजनीतिक षड्यंत्र के द्वारा ही ऐसा किया गया है।

फिलहाल इस मामले में नीमचक थाना की पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि दो साल पूर्व स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा को बथानी टोला में लगाया गया था। जिसका मूर्ति का अनावरण सांसद चिराग पासवान के द्वारा किया गया था। वहीं इस घटना के बाद अब चिराग पासवान भी काफी मायूस है। उन्होंने भी वरीय अधिकारियों से इसकी समुचित जांच की मांग किया है और जो लोग इसमें दोषी पाए जाते हैं उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।

यह भी पढ़े : गया में इस बार 60 फीट का जलेगा रावण, डमरू बजाने के लिए वाराणसी से बुलाए गए कलाकार

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: