Bihar Jharkhand News

बिहार की तरह झारखंड में भी हो जाति आधारित गणना-तेजस्वी

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

‘झारखंड में राजद कार्यकर्ताओं को भी मिले सम्मान’

रांची : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार की तरह झारखंड में भी जाति आधारित गणना कराने की मांग की है. उन्होने कहा कि जब तक अलग-अलग जातियों, वर्गों के बारे में वैज्ञानिक आंकड़े नहीं होंगे तब तक कल्याणकारी योजनाओं को सही से लागू नहीं किया जा सकता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान उन्होने ये मुद्दा उठाया था और उन्होने इस पर गौर करने का भरोसा भी दिलाया है.

रांची के हरमू स्थित कार्निवाल हॉल में पार्टी के कार्यकर्ता मिलन समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेजस्वी रांची पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से राजद कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान देने का आग्रह भी किया.

‘झारखंड में राजद मजबूत होगा तो गठबंधन मजबूत होगा’

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होने झारखंड से अपने जुड़ाव की याद भी दिलाई और कहा कि यहां से उन्होने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेली है.

तेजस्वी ने कहा कि झारखंड में कोई हमें कमजोर समझने की भूल न करे. हमारा भी जनाधार है लेकिन संगठन मजबूत नहीं होने से सफल नहीं हो पाते. तेजस्वी ने कहा कि सभी पार्टियों खुद को मजबूत करती है और हम भी यही करते हैं.

लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि इससे गठबंधन में दरार आएगी. उन्होने कहा कि हम मजबूत होंगे तो गठबंधन भी मजबूत होगा.

झारखंड से मेरा पुराना जुड़ाव,यहां से खेला रणजी ट्रॉफी-तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होने कहा कि बीजेपी धार्मिक आधार पर समाज का बंटवारा करती है, विधायकों की खरीद-फरोख्त करती है और विपक्ष के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर छापा पड़वाती है.

महाराष्ट्र, झारखंड का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है. उन्होने कहा कि बीजेपी पूरे देश में खेला करने में जुटी है लेकिन बिहार में उनके खिलाफ हमने खेला कर दिया.

राजद नेता ने कहा कि जब भी समाजवादी एकजूट होते हैं फिरकापरस्त ताकतें परास्त होती है. खुद को गरीबों की पार्टी बताते हुए उन्होने कहा कि हमारे पास न तो अंबानी-अडानी जैसे पैसे वाले हैं और न ही जांच एजेंसियां.

इसके बावजूद बिहार से भाजपा को खदेड़ दिया. बजट का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें झारखंड की पूरी तरह से अनदेखी की गई है.

Recent Posts

Follow Us