Patna-बिहार सरकार की घोषित शराबबंदी और शराबंबदी को सख्ती से लागू करवाने के ताजा निर्देश के बावजूद शास्त्री नगर का शुभ यात्रा होटल में शराब और शबाब पार्टी का आयोजन कर शराब काराबारियों ने पुलिस की सख्ती पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को इसकी भनक लग गई और आनन फानन में होटल पर छापामारी की गई. अन्दर का नजारा बेहद ही दिलकश था. शराब के साथ शबाब की पूरी व्यवस्था थी. शराब पीने के बाद शराबियों के लिए युवती की व्यवस्थी की गई थी. इसके लिए कलकत्ता से एक युवती भी लाई गई थी.
पुलिस ने युवती, होटल का प्रबंधक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. होटल से शराब की बड़ी खेप के साथ ही एक बिना नम्बर की गाड़ी भी बरामद की गई है.
राजधानी रांची से तीन क्विंंटल गांजा बरामद, तीन तस्कर भी गिफ्तार