Saturday, August 30, 2025

Related Posts

कोरोना के कारण मंदी की मार झेल रहे शराब काराबारियों ने उत्पाद आयुक्त को समस्यायों से करवाया अवगत

Ranchi--झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ के पदाधिकारी और विभिन्न जिलों से आए शराब कारोबारियों ने उत्पाद आयुक्त अमित कुमार के साथ बैठक कर शराब व्यापार में आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया और उसके निराकरण की मांग की.

उत्पाद भवन, कांके रोड में हुई बैठक में शराब कारोबारियों ने एक मांग पत्र भी आयुक्त उत्पाद को सौंपा. शराब कारोबारियों ने पिछले 2 वर्षों में हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए वार्षिक राजस्व को 5 फीसद बढ़ाकर लाइसेंस का अवधि विस्तार 2022-23 तक किए जाने का अनुरोध किया. इसके साथ ही साथ शराब व्यवसायियों के लाभांश को 12% से बढ़ाकर 15% तक किए जाने की मांग की गई.  वर्तमान में चल रही दुकानों में बचे हुए माल का आसानी से निराकरण करने की व्यवस्था किए जाने का आग्रह किया गया.

इसके साथ ही यह सुझाव दिया गया कि दो से तीन दुकानों का समूह बनाकर लॉटरी निकालने की मांग की गई जिससे कि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हो सकें. आर्थिक दंड को प्रतिदिन 5% से घटाकर 0.5%  किए जाने की मांग की गई.

आयुक्त उत्पाद ने झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ के साथ बैठक को सकारात्मक बताया और कहा कि इनकी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा.  जबकि खुदरा शराब विक्रेता संघ ने कहा कि वार्ता तो सकारात्मक हुई है, अब देखना है कि इसका परीणाम क्या आता है.

रिपोर्ट- प्रतिक सिंह

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe