नकली शराब बनाने के आरोप में शराब माफिया मुकेश सहनी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में करता है अवैध धंधा

शराब माफिया मुकेश सहनी उर्फ मुन्ना कुमार ने दो वर्षों में किया तीन करोड़ रुपए का लेन-देन

सोनपुर अनुमंडल के एसडीपीओ अंजनी कुमार ने दी जानकारी

शराब कारोबारी के साथ 50 सफेदपोशों की संलिप्तता उज़ागर, मुकेश सहनी सहनी का मोबाइल की पुलिस कर रही जांच

छपरा : बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गई है। जगह-जगह पर पुलिस नाकेबंदी कर जांच भी कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के क्रम में शराब माफिया ने बड़ा खुलासा किया है।

सोनपुर अनुमंडल के एसडीपीओ अंजनी कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया सारण जिलान्तर्गत तरैया थाना क्षेत्र के हसनपुर बनिया गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार कारोबारी मुन्ना कुमार सहनी उर्फ मुकेश सहनी है।

उन्होंने कहा कि आरोपी का अवैध धंधा पश्चिम बंगाल के कोलकता, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर सहित कई अन्य राज्यों में चलता है। मुन्ना कुमार सहनी दो वर्षाें में अलग-अलग बैंक एकाउंट से लगभग पौने तीन करोड़ रुपए का लेन-देन किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कच्चा स्प्रिट में रंग मिलाकर अंग्रेजी शराब बनाता था। जिसकी सप्लाई सारण ज़िले सहित कई राज्यों में करता था। मुन्ना कुमार सहनी का मोबाइल डीटेल्स खंगाला जा रहा है। जिसमें अभी तक लगभग 50 सफेदपोशों की संलिप्तता उज़ागर हुई है।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =