पुलिस ने दूध वाहन के साथ 100 कार्टून विदेशी शराब किया बरामद
बेगूसराय : बेगूसराय में शराबबंदी के बीच सुधा डेयरी के दूध वाहन से शराब तस्करी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दूध वाहन के साथ करीब 100 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है.
Highlights
दरअसल नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हर्रख मोहल्ले में सुधा डेयरी के दूध से वाहन से शराब की खेप लाई गई है. इस सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को अहले सुबह छापेमारी की, जहां से सुधा दूध वाहन को जब्त किया गया. दूध वाहन में कैरेट में शराब की बोतल रखी हुई थी. साथ ही कैरेट से छुपा कर वाहन के अंदर विदेशी शराब की कार्टून रखी गई थी.
फिलहाल नगर थाना पुलिस वाहन को थाना लाया और शराब के कार्टून को वाहन से उतारकर थाना में रखी है. इस दौरान थाना गेट पर दो युवक शराब को लेकर चैट कर रहा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि इसी शराब से जुड़े दोनों युवक बरामदगी के बाद बाहर में शराब को लेकर मोबाइल पर व्हाट्सएप चैट कर रहा था और पल-पल की जानकारी किसी को दे रहा था. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
रिपोर्ट : सुमित
Ranchi- शराब का कहर, पति के पास नहीं है पत्नी के शव को ले जाने के पैसे