होली में इतने दिन तक बंद रहेगी शराब की दुकान……

होली में इतने दिन तक बंद रहेगी शराब की दुकान......

Ranchi- रांची में आज में जिला प्रशासन के साथ केन्द्रीय शांति समिति की बैठक हुई। डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि होली पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन हर जगह मुस्तैद रहेगी।

अनावश्यक भीड़ लगाने पर रहेगी रोक

इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में आचार संहिता लागू रहेगी। इस दौरान अनावश्यक भीड़ लगाने और कानून तोड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होली के दौरान स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट मोड तैनात रहना है।

ये भी पढ़ें-रिम्स से पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार…..

इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने होली के मद्देनजर दो दिनों तक शराब की दुकान बंद रखने की मांग की है। डीसी ने निर्देश दिया कि सभी शराब की दुकान दो दिनों तक बंद रहेगी। इस दौरान अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

अफवाहों पर ध्यान ना दें

डीसी ने निर्देश दिया कि गली मोहल्लों पर खास नजर रखी जाए। किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचे। सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी निगाह बने रहेगी, इसलिए अफवाहों पर ध्यान ना दें।

ये भी पढ़ें-होली से पहले आदिवासियों के द्वारा यहां होती है खास पूजा……. 

होली के दौरान तेज आवाज में लाउटस्पीकर पर गाना बजाने की भी मनाही रहेगी। इसके साथ तही तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Share with family and friends: