Friday, August 29, 2025

Related Posts

झारखंड में आज से महंगी होगी शराब, बियर से लेकर प्रीमियम ब्रांड तक नई दरें लागू

झारखंड में नई उत्पाद नीति लागू, शराब-बियर महंगी हुई। बडवाइजर 200, ब्लेंडर्स प्राइड 1200 और 100 पाइपर 2200 रुपये में मिलेगी।


रांची: 1 सितंबर से झारखंड में शराब और बियर की कीमतें बढ़ गई हैं। नई उत्पाद नीति 2025 लागू होने के साथ ही अब राज्यभर में शराब की बिक्री निजी हाथों में चली गई है। सरकार ने वैट दर घटाकर 75% से 5% कर दी है, लेकिन इसके साथ ही मल्टीपल टैक्स लगा दिया गया है, जिसकी वजह से कीमतों में भारी इजाफा हुआ है।

सबसे ज्यादा असर कम कीमत वाली शराब और बियर पर पड़ा है, क्योंकि इन्हीं का उपभोग सबसे ज्यादा होता है। उदाहरण के लिए, 650 एमएल बडवाइजर और गॉड फादर की कीमत 180 से बढ़कर 200 रुपये हो गई। वहीं ब्लेंडर्स प्राइड 750 एमएल अब 1,050 से बढ़कर 1,200 रुपये और 100 पाइपर 750 एमएल 1,950 से बढ़कर 2,200 रुपये में मिलेगी।

बढ़ी हुई कीमतें (चयनित ब्रांड)

  • बडवाइजर 650 एमएल: 180 → 200 रुपये

  • गॉड फादर 650 एमएल: 180 → 200 रुपये

  • ब्लेंडर्स प्राइड 750 एमएल: 1,050 → 1,200 रुपये

  • 100 पाइपर 750 एमएल: 1,950 → 2,200 रुपये


Key Highlights

  • 1 सितंबर से झारखंड में नई उत्पाद नीति लागू

  • बियर और सामान्य ब्रांड की कीमतों में 20 से 250 रुपये तक वृद्धि

  • प्रीमियम विदेशी शराब पर 3,200 रुपये तक की छूट

  • वैट दर 75% से घटकर 5%, लेकिन मल्टीपल टैक्स से बढ़ा बोझ

  • शुरुआती दो दिन दुकानों में सप्लाई को लेकर संकट


सस्ती होंगी महंगी विदेशी शराब

कुछ प्रीमियम ब्रांड की कीमतों में कटौती की गई है, जिनकी बिक्री राज्य में कम होती है। उदाहरण के लिए, चिवास रीगल 18 ब्लेंडेड व्हिस्की 10,900 रुपये से घटकर 7,700 रुपये और चिवास रीगल 12 की कीमत 4,500 से घटकर 3,600 रुपये हो गई है।

वैट समस्या से उठाव पर संकट

नई नीति लागू होने के बावजूद शुरुआती दो दिनों तक खुदरा दुकानदारों को शराब का उठाव करने में समस्या आएगी। जब तक नई लेबलिंग नहीं हो जाती, दुकानदार पुराने स्टॉक से शराब नहीं उठाएंगे। रांची में फिलहाल 150 खुदरा दुकानों का आवंटन किया गया है और विभाग ने साफ किया है कि 1 सितंबर से हर हाल में बिक्री शुरू हो जाएगी।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe