4075 अपराधियों की लिस्ट तैयार, 47 गिरफ्तार

4075 अपराधियों की लिस्ट तैयार, 47 गिरफ्तार

धनबाद: लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुराने शातिर अपराधी धनबाद पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस 10 सालों में आर्म्स एक्ट, संप्रादायिक दंगा, गृहभेदन, वाहन चोरी, अवैध शराब और एनडीपीएस मामले में नामजद अपराधियों को तलाश रही है।

कुल 4 हजार 72 अपराधियों की लिस्ट तैयार की गई है। हर रात पुलिस छापेमारी कर रही है। इन अपराधियों को पुलिस सर्विलांस पर रखा है। पुलिस की नजर बंगाल-झारखंड बोर्डर पर सक्रिय अपराधियों पर है।

इसके लिए बंगाल पुलिस की मदद ली जा रही है। सख्ती के बीच पुलिस ने अभी तक 47 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुराने मामले में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रिय है। अपराधियों के धरपकड़ को लेकर की जा रही कार्रवाई की पुलिस के वरीय अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही इसकी समीक्षा की जा रही है। चुनाव में किसी प्रकार की अशांति से निपटने के लिए पुलिस यह कार्रवाई कर रही है।

Share with family and friends: