Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

नवादा में दबंगों ने मकान में लगाई आग , किरायदारों ने वेंटिलेटर से बाहर निकल कर बचाई जान, लाखों का नुकसान

नवादा में दबंगों ने मकान में लगाई आग , किरायदारों ने वेंटिलेटर से बाहर निकल कर बचाई जान, लाखों का नुकसान नवादा : खबर नवादा से हैं जहां दबंगों ने एक घर में आग लगा दिया। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मकान में रह रहे तीन किरायदारों ने कमरे का वेंडिलेटर तोड़कर अपनी जान बचाई है। वहीं इस आगलगी में लगभग लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया है।खाने पीने से लेकर जीवन यापन की सभी चीजें जल कर खाक घटना जिले के रजौली थानाक्षेत्र के घसियाडी गांव की है ,जहां अज्ञात लोगों के द्वारा एक घर...

जमशेदपुर की ट्रेजरी अफसर पुष्पलता के खिलाफ वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने निर्देश दिया कार्रवाई के लिए, विभागीय आदेशों की अवहेलना पर सवाल

झारखंड में राज्य कर सहायक आयुक्त पुष्पलता द्वारा विभागीय आदेशों की अवहेलना पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कार्रवाई का आदेश दिया।जमशेदपुर: जमशेदपुर में राज्य कर सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत अधिकारी पुष्पलता ने विभागीय आदेश की अवहेलना की। पुष्पलता पहले ट्रेजरी अफसर के रूप में जमशेदपुर में तैनात थीं। तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद वाणिज्य कर विभाग ने 28 जुलाई 2023 को अधिसूचना जारी की, जिसमें उन्हें सात दिनों के भीतर सिंहभूम अंचल के जमशेदपुर में राज्य कर सहायक आयुक्त पद पर सेवा देने का निर्देश दिया गया। Key Highlights: पुष्पलता राज्य कर सहायक आयुक्त...

रजौली नगर पंचायत के सफाईकर्मी हड़ताल पर , मानदेय भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, बाजार में फैलाया कचड़ा

रजौली नगर पंचायत के सफाईकर्मी हड़ताल पर , मानदेय भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, बाजार में फैलाया कचड़ा नवादा : रजौली नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने मानदेय भुगतान में मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने बाजारों का कचरा सड़कों पर गिराकर अपना विरोध जताया। सफाईकर्मियों का आरोप है कि नवंबर माह का 4000 रुपये मानदेय रोक दिया गया है।नगर पंचायत अध्यक्ष और ठेकेदार के खिलाफ की नारेबाजी सफाईकर्मियों ने कहा कि अगस्त और सितंबर का मानदेय नहीं दिया गया है। वे बढ़े हुए वेतन को काटकर दे रहे हैं। इसको लेकर सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं और नगर पंचायत अध्यक्ष...

जमुई से Live : मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- देश में कोई भ्रष्टाचारी नहीं बच सकता

जमुई : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है। देश की सभी पार्टियां चुनावी रंग में जुट गई है। दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया भी चल रही है। आज उसकी आखिरी तारीख है। इस बीच सभी पार्टियों के नेताओं ताबड़तोड़ चुनावी रैली भी कर रहे हैं। इनके साथ मंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और हम के संरक्षक व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। साथ ही इस रैली में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं।

जमुई में पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है। जमुई से भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है। आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है। हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे, दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान हमारे बीच नहीं हैं। मुझे संतोष है कि रामविलास के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है। बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार के सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हो पाया। बिहार को एनडीए गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक बड़े दलदल से बाहर निकाल कर लाया है। जिस तरह मोदी जी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि देश में मोदी सरकार जब तक है, इस देश में भ्रष्टाचारी कोई बच नहीं सकता है, उसे जेल जाना ही पड़ेगा। उसी तरह बिहार में जो अपराधी हैं, उनके लिए तय किया गया है कि या तो उन्हें जेल में रहना पड़ेगा या फिर बिहार छोड़ना पड़ेगा।

पीएम ने कहा कि आज का भारत, दुनिया को दिशा दिखाता है। अब दुनिया देख रही है कि केवल 10 वर्षों में भारत की साख और हैसियत कैसे बढ़ी है। रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते। घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं। लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं। ये मोदी गरीबी के ताप को सहकर यहां पहुंचा है, इसलिए हर गरीब के सपने का महत्व भलीभांति जानता है, उसे जीने का प्रयास करता है। आपका सपना ही मेरा संकल्प है। आज देश के सारे भ्रष्टाचारी, जो हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे, अब मिलकर मोदी के खिलाफ हो गए हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ।

जमुई में पीएम ने कहा कि एक तरफ एनडीए सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है। दूसरी ओर ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है। एक तरफ एनडीए सरकार है, जो सोलर पावर और एलईडी लाइट की बात करती है। दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं। हमारी सरकार में राम मंदिर का 500 वर्ष पुराना सपना पूरा हुआ है, जबकि आरजेडी-कांग्रेस ने राम मंदिर न बने, इसके लिए पूरी ताकत लगा दी थी। आज भी ये लोग राम मंदिर का उपहास उड़ाते हैं, अपमान करते हैं। कांग्रेस हो या आरजेडी… इन्होंने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया है। यही कांग्रेस और आरजेडी थी, जिसने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था। अभी कुछ ही समय पहले हमारी सरकार ने बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, तब भी इन लोगों ने उसका विरोध किया।

यह भी पढ़े : जमुई से Live : नीतीश ने एक बार फिर कहा- अब कहीं नहीं जाएंगे

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Related Posts

नवादा में दबंगों ने मकान में लगाई आग , किरायदारों ने...

नवादा में दबंगों ने मकान में लगाई आग , किरायदारों ने वेंटिलेटर से बाहर निकल कर बचाई जान, लाखों का नुकसान नवादा : खबर नवादा...

बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर सांसद पप्पू यादव ने कहा,...

बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर सांसद पप्पू यादव ने कहा, जनता चाहती है बिहार में बने महागठबंधन की सरकार पटना :  बिहार विधानसभा में...

चाकूबाजी में एक युवक की हत्या , जांच में जुटी पुलिस

चाकूबाजी में एक युवक की हत्या , जांच में जुटी पुलिस कैमूर : जिले में आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी से एक युवक की मौत...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel