Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

वानावर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर हादसा : मृतक के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे लोजपा सांसद

जहानाबाद : जहानाबाद के वानावर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में हुए भगदड़ में सात कावरियों की मौत के बाद बिहार की राजनीतिक गरमा गई है। जहां विपक्ष लगातार इस घटना में जिला प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। एनडीए पार्टी के नेताओं ने बचाव की मुद्रा में दिख रहे हैं। इसको लेकर आज मंगलवार को एनडीए गठबंधन के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खगड़िया सांसद के नेतृत्व में एक टीम जहानाबाद पहुंची यह टीम घटनास्थल का जाएजा लिया। साथ ही घटना में मरने वाले लोगों के गांव पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस दौरान लोकजनशक्ति पार्टी के टीम में मौजूद खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा की राज्य सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है। जो लोग भी इस घटना में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। विपक्ष चुपचाप बैठा हुआ है लेकिन जहां विपक्ष वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर हंगामा कर रहा है, इससे बड़ा दुखद घटना क्या हो सकती है जहां टीएमसी सांसद सरकार पर तीखा हमला कर रहे थे। वहीं जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला हो रहा है तो चुपचाप बैठे हुए हैं। एनडीए सरकार बांग्लादेश के गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और हिंदुओं पर हमला हो रहा है उसे कड़ी निंदा की गई है। वहां के सरकार से बात किया जा रहा है ताकि बंगलादेश में हिंदुओ को सुरक्षा मिल सके।

यह भी पढ़े : बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत

यह भी देखें :

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe