Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

पटना में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, LNJP के एकाउंटेंट गिरफ्तार

पटना : राजधानी पटना में कल यानी बुधवार को निगरानी विभाग की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना के शास्त्री नगर में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) के एकाउंटेंट उदय श्रीवास्तव (Uday Srivastava) को निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी की विशेष टीम ने एलएनजेपी के अकाउंटेंट को 30 हजार घूस लेते पकड़े गए हैं। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ चल रही है। काम के बदले 30 हजार की घुस मांगी गई थी। उसके बाद निगरानी में शिकायत दर्ज की गई और विशेष टीम ने उदय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है।

निगरानी की कार्रवाई से LNJP अस्पताल में मचा हड़कंप

आपको बता दें कि बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई गांव निवासी भिखारी ठाकुर के बेटे दीपक कुमार ने निगरानी की टीम से 28 फरवरी 2025 को यह शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने शिकायत में कहा था कि पटना के शास्त्रीनगर इलाका स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के लेखापाल उदय श्रीवास्तव घूस मांग रहे थे। उदय श्रीवास्तव को उनके कार्यालय में 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। निगरानी विभाग के मुख्यालय टीम ने यह कार्रवाई की है और मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि बिहार में आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि रिश्वतखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

पटना में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, LNJP के एकाउंटेंट गिरफ्तार

यह भी पढ़े : सरकारी चालक के पिता की हत्या मामले का खुलासा, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट