रांची. जेएमएम से निष्कासित पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम को दुमका में सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में निमंत्रण मिला है। उन्हें यह निमंत्रण ऐसे समय पर मिला है, जब पूर्व सीएम और जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का बीजेपी में शामिल होने का अधिकारिक ऐलान हो गया। ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गयी है।
Highlights
लोबिन हेंब्रम को सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में निमंत्रण
दरअसल, दुमका के जामा के पंदन पहाड़ी मैदान में आज प्रमंडल स्तर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का कार्यक्रम निर्धारित था। इसमें सीएम हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिबू सोरेन, प्रदेश के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, सांसद नलिन सोरेन, सांसद निशिकांत दुबे और सांसद विजय कुमार हांसदा को निमंत्रण दिया गया है। वहीं इस कार्यक्रम के लिए बसंत सोरेन, बादल, स्टीफन मरांडी, प्रदीप यादव, दिनेश विलियम मरांडी, अनंत कुमार ओझा, लोबिन हेंब्रम, रणीधर कुमार सिंह, नारायण दास और अमित कुमार मंडल को भी निमंत्रण दिया गया था।
इस बीच न्यूज 22 स्कोप से बात करते हुए लोबिन हेंब्रम ने कहा कि अभी तक तो सीएम के कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं मिला था, लेकिन न जाने अचानक क्या हुआ कि इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। साथ ही इस दौरान उन्होंने पाकुड़ में आदिवासी छात्रावास में पुलिस द्वारा आदिवासी छात्रों की पिटाई और घुसपैठिए को लेकर भी हेमंत सरकार पर निशाना साधा।
बता दें कि, हाल ही में लोबिन हेंब्रम को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से जेएमएम से छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद दलबदल कानून के तहत लोबिन हेंब्रम को झारखंड विधानसभा से सदस्यता भी रद्द कर दी गयी थी।