Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

हम जहां थे आज भी वहीं है : लोबिन

रांची: हम जहां थे आज भी वहीं है – बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी रांची के कोकर स्थित समाधि स्थल पर श्रदांजलि करने पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा बोड़यो विधायक अलग थलग दिखे।

मौके पर मौजूद किसी भी कार्यकर्ता ने उनसे न तो बात की और न ही श्रद्धांजलि देने के समय साथ दिखे। लोबिन हेम्ब्रम भी उनसे दूरी बनाते हुए दिखे। जब मीडिया ने इस संबंध में उनसे पूछा कि वे अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से दूर क्यों हैं। जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो अलग है वो अलग है हम जहां थे आज भी वहीं है।

हम जहां थे आज भी वहीं है : लोबिन

हम जहां थे आज भी वहीं है 

ज्ञात है कि लोबिन हेम्‍ब्रम का बीते कुछ महिनों मे लगातार इस प्रकार का वयान सामने आया है जिस कारण राज्‍य सरकार की कई स्‍तरों पर किरकिरी हुई है. कई मौके पर लोबिन सरकार के खिलाफ भी बायान देते हुए नजर आये, खास कर राज्‍य सरकार ने जो स्‍थानिये की परीभाषा दी थी उसको लेकर भी लोबिन ने खुल कर विरोध किया था. मामले पर जेएमएम के अलग- अलग सुत्र पहले ही ये बता चुकी है कि आने वाले चुनाव मे लोबिन का जेएमएम से चुनाव लड़ना मुश्किल है.

हम जहां थे आज भी वहीं है

पार्टी पहले से ही उन से नारज चल रही है. इस सब बातों का अंदाजा लोबिन को भी है, जिस कारण लोबिन भी काफी दिनों से पार्टी से अलग हो कर अपनी राजनीति कर रहे हैं. जिससे राज्‍य के अन्‍य पार्टी मे उनके लिए कोई उपयोगि स्‍थान बन सके.

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe