खगड़िया: मंगलवार को CM नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों के विद्युत् उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम के तहत खगड़िया के कोशी महाविद्यालय मैदान में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां डीएम नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया और अन्य पदाधिकारियों समेत एनडीए के कई नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
संवाद को संबोधित करते हुए CM नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताई एवं कहा कि राज्य सरकार ने सभी परिवार के लिए 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है जिसका लाभ अब हर परिवार को मिलेगा। इस पैसे गरीब लोग कुछ महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं। संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी CM नीतीश कुमार की तारीफ की एवं कहा कि नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री बने हैं एक तरफ राज्य का विकास हो रहा है तो दूसरी तरफ गरीब परिवारों के उत्थान के लिए भी लगातार योजनाएं चलाई जा रही है।
यह भी पढ़ें – राहुल करें बिहार की यात्रा और देखें विकास, मंत्री ने कहा ‘बिहार की जनता…’
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, भाजपा जिला महामंत्री डॉ इन्दूभूषण कुशवाहा, जदयू नेत्री एवं नगर परिषद उप सभापति शबनम जवीन, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहाब उद्दीन तथा जदयू जिला महासचिव राजीव रंजन सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने बदली बिहार की तस्वीर, 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से घरों में आई खुशहाली
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट




































