Lohardaga : शिक्षा विभाग शर्मसार, स्कूली बच्चों को करना पड़ा…

Lohardaga : शिक्षा विभाग शर्मसार, स्कूली बच्चों को करना पड़ा...

Lohardaga : झारखंड के लोहरदगा जिला में एक बार फिर से शिक्षा विभाग की शर्मनाक करतूत सामने आयी है। लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में संचालित कन्या विद्यालय में पढ़ने वाले 7 बच्चों के द्वारा एरंडी फल खाने के बाद पेट में दर्द शुरू हो गया। इसकी सूचना स्कूल के शिक्षकों को मिलने के बाद भी कोई हरकत नहीं हुई और सभी बच्चों को अभिभावकों के भरोसे इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Murder : कनपटी में गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस… 

इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि लोहरदगा जिला में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों का नौनिहालों के भविष्य के प्रति कितना दिलचस्पी है। सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि बीमार बच्चों को जब सदर अस्पताल लोहरदगा इलाज हेतु एम्बुलेंस के सहारे लाया गया तो वहां पर भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा गंभीरता नहीं दिखाया गया।

Lohardaga : स्कूली बच्चों को पर्ची कटाकर करवाना पड़ा इलाज 

बल्कि आम मरीजों की तरह बच्चों के अभिभावकों को लाइन में खड़े होकर पर्ची कटाकर इलाज करवाना पड़ा। अब यह प्रश्न उठता है कि आखिर लोहरदगा जिला में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग अपने जिम्मेदारियों से कब तक भागते-फिरते दिखाई देगी। बहरहाल इससे भी बड़ी बात तो यह है कि कन्या विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को यूंही भगवान भरोसे जैसे-तैसे हालात में छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें-Big breaking : प्रदीप यादव बने कांग्रेस विधायक दल के नेता, राजेश कच्छप उप नेता… 

ऐसे में यह सोचनीय विषय है कि ऐसे लापरवाह शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन के अलावा सदर अस्पताल लोहरदगा में कार्यरत लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई आखिर क्यों नहीं किया जाता है, जो नौनिहालों के भविष्य के साथ आए दिन खिलवाड़ करने पर अमादा रहते हैं।

लोहरदगा से दानिश रजा की रिपोर्ट—

Share with family and friends: