Lohardaga: जिला के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरांग बर टोली गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया। झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने इस मामले को लेकर पीडीजे राजकमल मिश्रा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
तत्पश्चात घटना को लेकर पीडीजे राजकाल मिश्रा ने लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी और एसडीपीओ वेदांत शंकर के साथ बैठक की। इस बीच डालसा के द्वारा गठित टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। तत्काल रिपोर्ट रांची झालसा भेजी गई।
Lohardaga: पीड़ित परिवार को सहायता राशि
कार्यकारी अध्यक्ष झालसा सुजीत नारायण प्रसाद ने तुरंत 20000 रुपये पीड़ित परिवार को देने का निर्देश जारी किया। पीड़ित परिवार को डालसा सचिव राजेश कुमार ने पेशरार के बर टोली पहुंचकर पीड़िता व परिवार की बहू और कांड की सूचिका सुखमनिया कुमारी को 20000 रुपये का चेक सौंपा।
दानिश रजा
Highlights