Lohardaga: जिले के सदर थाना क्षेत्र इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप वैन ने तीन बाइक सवार को एक के बाद एक टक्कर मारी। इस दौरान एक बाइक सवार को बाइक के साथ पांच किलोमीटर तक घसीटा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और एक बाइक सवार घायल है।
Lohardaga: हादसे में दो की मौत
मंगलवार को रांची-लोहरदगा मेन रोड पर कचहरी मोड़ के समीप पिकअप एक व्यक्ति और मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लेकर घसीटते हुए पांच किलोमीटर तक लेकर पतराटोली तक चली गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। इस दौरान भाग रहे पिकअप वाहन के चालक समेत तीन लोगों को पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया।
Lohardaga: पिकअप में लगाई आग
वहीं दुर्घटना के बाद भाग रहे पिकअप वाहन में आग लग दी गई। इसके बाद पिकअप वाहन में सवार तीन लोग वाहन से उतरकर भागने लगे। जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा। इधर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Highlights