Jehanabad पहुंचा लोजपा(रा) प्रतिनिधिमंडल, की…

Jehanabad

जहानाबाद: जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के गांव में बीते कुछ दिन पूर्व एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के सांसद अरुण भारती एवं शांभवी चौधरी पीड़ित के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमिटी पीड़ित के घर पहुंचकर मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अपराधियों ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की थी।

आरोप पीड़िता के पड़ोसी पर लगा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान सांसद अरुण भारती ने कहा कि आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार को डरा धमका रहे हैं। नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना निंदनीय है, आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और आरोपी को स्पीडी ट्रायल चला कर सख्त सजा दिलाई जाएगी।

हमलोगों ने पीड़ित परिवार से मिल कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने आये हैं और घटना की जानकारी भी ली। पुलिस अधिकारी से हमने बात की है और उन्होंने उचित कार्रवाई की जा रही है। वहीं सांसद अरुण भारती ने कोलकाता की घटना मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार चुप्पी साधे हुए है और विपक्ष भी मौन है। घटना की सीबीआई जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।

वहीं समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी बेटियों की रक्षा के लिए सदा आवाज उठाते रही है। नाबालिग के साथ जो घिनौनी हरकत की गई है उस आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा और हम मुख्यमंत्री से भी मिल कर बात रखेंगे और परिवार को हर संभव न्याय और मदद दिलाएंगे।

यह भी पढ़ें-  Crime Uncontrolled: सुपौल में जदयू नेता की गोली मार कर हत्या

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Jehanabad Jehanabad Jehanabad

Jehanabad

Share with family and friends: