Lok Sabha Election : बिहार चुनाव आयोग ने कहा- छठे चरण की वोटिंग खत्म, 55.45 फीसद हुआ मतदान

Lok Sabha Election : बिहार चुनाव आयोग ने कहा- छठे चरण की वोटिंग खत्म, 55.45 फीसद हुआ मतदान

पटना : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुई थी जो कि खत्म हो गई है। इस चरण में छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा था। दिल्ली की सात सीटों पर मतदान सहित उत्तर प्रदेश (14), बिहार (8), पश्चिम बंगाल (8), हरियाणा (10), झारखंड (4), ओडिशा (6) और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है। बिहार में वाल्मिकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में सुबह सात बजे से वोटिंग हुई थी। अब आखिरी चरण का चुनाव एक जून को होना है जबकि मतगणना चार जून को होगी।

22Scope News

आपको बता दें कि इन आठों सीटों पर सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान शुरू हुआ। बिहार चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने प्रेस कांफ्रेंस करके आज हुए चुनाव की जानकारी दी। उनके साथ बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जीएस गंगवार सहित कई अधिकारी मौजूद थे। एचआर श्रीनिवास ने कहा कि छठे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है।

22Scope News

दरअसल, सुबह से ही मतदाता लाइन में खड़े होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम छह बजे तक आठ सीटों पर करीब 55.45 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा पश्चिमी चंपारण (59.75) और सबसे ज्यादा कम गोपालगंज (50.70) फीसदी वोट पड़े हैं।

22Scope News

छठे चरण में शाम 6 बजे तक 55.45 फीसदी वोट

1. वाल्मीकि नगर – 58.25 फीसदी
2. पश्चिमी चंपारण – 59.75 फीसदी
3. पूर्वी चंपारण – 57.30 फीसदी
4. शिवहर – 56.30 फीसदी
5. वैशाली – 58.50 फीसदी
6. गोपालगंज – 50.70 फीसदी
7. सीवान – 52.50 फीसदी
8. महाराजगंज – 51.27 फीसदी

22Scope News

2019 में लोकसभा का मतदान कुल 58.73 फीसदी

1. वाल्मीकिनगर – 61.98 फीसदी
2. पंश्चिमी चंपारण – 62.02 फीसदी
3. पूर्वी चंपारण – 60.30 फीसदी
4. शिवहर – 59.32 फीसदी
5. वैशाली – 61.91 फीसदी
6. गोपालगंज – 55.78 फीसदी
7. सीवान – 54.73 फीसदी
8. महराजगंज – 53.82 फीसदी

यह भी पढ़े : Lok Sabha Election : छठे चरण में शाम 5 बजे तक 52.24 फीसदी मतदान

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: