लखनऊ : Loksabha Election 2024 के लिए भाजपा में जिस कैसरगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा को लेकर अंदरखाने काफी खींचतान की स्थिति रही, वहीं से अब पिता बृजभूषणशरण सिंह के स्थान पर BJP Candidate बने करण भूषण सिंह अब अचानक नए कारण से सुर्खियों में आ गए हैं।
करण भूषण सिंह का काफिला गोंडा के बेलसर बाजार से निकल रहा था। उसी दौरान उनके समर्थकों ने उत्साहित होकर नारे लगाते हुए हर्ष फायरिंग की तो हड़कंप मच गया। इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है।
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका, फायरिंग से उठा धुंआ भी दिखा
Loksabha Election 2024 में उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित कैसरगंज संसदीय सीट से BJP Candidate करण भूषण सिंह के काफिले में शनिवार को फायरिंग का वीडियो सामने आया है। हर्ष फायरिंग में गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ धुआं भी दिखाई पड़ा। इस पूरे प्रकरण में सांसद बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण ही बताए जा रहे हैं।
एक दिन पहले गत शुक्रवार को उन्होंने दलबल के साथ बतौर BJP Candidate अपना नामांकन किया था। शनिवार को विश्नोहरपुर से सुबह करण भूषण का काफिला निकला और जगह-जगह स्वागत का कार्यक्रम चल रहा था।
गोलियों की तड़तड़ाहट के दौरान तमाशबीन बनी रही पुलिस, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ अपलोड
इसी दौरान BJP Candidate करण भूषण सिंह का काफिला तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में बेलसर (रगड़गंज) बाजार से गुजरने लगा तो अचानक पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान सैकड़ों समर्थकों की उमड़ी भीड़ के बीच पुलिस प्रशासन तमाशबीन बना रहा। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
इतना ही नहीं पार्टी प्रत्याशी के फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर बाकायदा इसका वीडियो भी अपलोड किया गया। इसमें नवाबगंज पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह वीडियो बनाने वाले समर्थक को रोकते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लगातार कई राउंड फायरिंग की गई।
Loksabha Election 2024 – BJP Candidate के काफिले से हुआ रास्ता जाम, फिर अचानक हुई हर्ष फायरिंग
महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह Loksabha Election 2024 में इसी सीट से BJP Candidate बनाए गए हैं। नामांकन से पहले शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनके पक्ष में जनसभा भी की थी। शनिवार सुबह कैसरगंज सांसद के बेटे व अब Loksabha Election 2024 में BJP Candidate करण भूषण सिंह की गाड़ियों का काफिला निकला। इस वजह से रास्ते में जाम लग गया। इस दौरान लोग घंटों तक परेशान रहे।
इस दौरान भीड़ के बीच फायरिंग शुरू हो गई। लोगों ने कहा कि यह BJP Candidate के चाहने वालों की ओर से की गई हर्ष फायरिंग थी। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ और किसी को कोई चोट नहीं आई है। मामले से काफी देर तक पुलिस-प्रशासन व एसटीएफ की टीम खुद को अनभिज्ञ बताया कहा कि उनको इसकी खबर न लगी। बाद में वायरल वीडियो सामने आने पर उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने छानबीन शुरू किए जाने की बात कही है।