Ranchi : लाखों की लूट – राजधानी रांची में दिनदहाड़े एक क्राइम की घटना हुई है। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हेहल अंचल पुल के पास दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार हेहल अंचल पुल के पास आईटीसी के कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये की लूट कर ली गई। इस घटना को दो बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें- Bhanu Pratap Shahi के बिगड़े बोल, बेरमो विधायक को लेकर कह दी…
घटना को अंजाम देने के बाद दोनोंं बाइक सवार अपराधी पिस्का मोड़ की ओर निकल गए। भुक्तभोगी एजेंट का नाम कुंदन कुमार बताया जा रहा है।