Madhupur Vidhansabha Chunav: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में हम आपके लिए ला रहे हैं, चुनाव की एक विशेष सीरीज, जिसमें आपको बताएंगे, झारखंड की सभी 81 सीटों की सियासी जानकारियां और चुनावी संभावनाएं। आज मधुपुर विधानसभा के बारे में जानिए…
मधुपुर में जेएमएम और बीजेपी में मुकाबला
मधुपुर विधानसभा सीट (Madhupur Vidhansabha Chunav) देवघर जिले में आती है। यह सीट अनारक्षित है। यहां दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म हो गयी है। 1 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 20 नवंबर को वोटिंग के बाद 23 नवंबर को सभी सीटों के साथ यहां भी वोटों की गिनती के साथ परिणाम जारी किया जाएगा। यहां मुख्य रूप से जेएमएम और बीजेपी के बीच मुकाबला है।
इस सीट (Madhupur Vidhansabha Chunav) पर इस बार जेएमएम ने हेमंत सरकार में मंत्री हफीजुल हसन को टिकट दिया है। वे पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हैं। इस सीट पर हाजी हुसैन अंसारी ने दो बार चुनाव जीता है। हालांकि कोविड महामारी के दौरान उनके निधन पर यहां उपचुनाव हुआ था। इसमें उनके बेटे हफीजुल अंसारी ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद वे मंत्री भी बनाये गये थे। वहीं इस सीट पर बीजेपी ने गंगा नारायण सिंह को टिकट दिया है। 2005 से अब तक हुए चुनाव में इस सीट पर दो बार बीजेपी और दो बार जेएमएम जीती है। किसी भी चुनाव में विधायक को लगातार दूसरी बार जीत नहीं मिली है।
Madhupur Vidhansabha Chunav: 2005 से अब तक
इस सीट (Madhupur Vidhansabha Chunav) पर 2005 से अब तक के चुनाव परिणाम की बात करें तो 2005 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य रूप से बीजेपी और जेएमएम के बीच मुकाबला हुआ था। इसमें भाजपा उम्मीदवार राज पलिवार ने जेएमएम प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी को हराया था। वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने बीजेपी से पिछली हार का बदला लिया। हालांकि इस चुनाव में बीजेपी ने शिवदत्त शर्मा को टिकट दिया था। इस चुनाव में जेएमएम उम्मीदवार हाजी हुसैन अंसारी ने बीजेपी प्रत्याशी शिवदत्त शर्मा को हराया था।
2014 के विधानसभा चुनाव में भी यहां मुख्य रूप से बीजेपी और जेएमएम के बीच मुकाबला हुआ था। इसमें बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। भाजपा ने इस चुनाव में राज पलिवार पर भरोसा जताया था और उन्हें टिकट दिया था। उन्होंने इस चुनाव में जेएमएम उम्मीदवार हाजी हुसैन अंसारी को हराया था। वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी ने भाजपा के राज पलिवार को हराया था। हालांकि कोविड महामारी के दौरान हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया। इसके बाद यहां उपचुनाव हुआ था और इसमें उनके बेटे हफिजुल हसन ने जीत दर्ज की थी।
Highlights