भोजपुर: प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh) में अब तक करीब 54 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है बावजूद इसके प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं हो रहीl एक बार फिर भोजपुर से एक बार में 1100 से अधिक श्रद्धालुओं का एक जत्था प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुआ हैl यह जत्था 21 बसों में सवार हो कर आरा के महावीर मंदिर रमना मैदान से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ हैl
Highlights
गुड्डू सिंह ने 25 हजार श्रद्धालुओं को भेजा Maha Kumbh
इस दौरान जय श्री राम के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठाl मामले में श्रद्धालुओं ने बताया कि देवदूत के रूप में उभरे गुड्डू सिंह बबुआन ने लोगों को महाकुंभ स्नान करवाने का बीड़ा उठाया है और उन्होंने अब तक करीब 25 हजार श्रद्धालुओं को प्रयागराज स्नान के लिए भेज चुके हैंl एक बार फिर उन्होंने 21 बसों से करीब 1100 श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए व्यवस्था कर भेजा हैl
जल्द ही Purnea Airport से भर सकेंगे उड़ान, 4 महीने में तैयार हो जायेगा टर्मिनल
श्रद्धालुओं ने बताया कि गुड्डू सिंह श्रद्धालुओं के आने जाने और रहने खाने की निःशुल्क व्यवस्था करते हैं और इक्षुक श्रद्धालुओं को Maha Kumbh स्नान के लिए भेजते हैंl प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट चुके श्रद्धालुओं ने बताया कि गुड्डू सिंह बिहार झारखंड के पहले व्यक्ति हैं जो दूसरे लोगों के महाकुंभ में स्नान के लिए व्यवस्था कर रहे हैंl इतना ही नहीं Maha Kumbh स्नान के बाद श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम का दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने की भी व्यवस्था हैl
यह भी पढ़ें- 11251 सड़कों के उन्नयन की Cabinet ने दी स्वीकृति, 7 वर्षों तक…
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट