राजद ने पटना सिटी में निकाला विरोध मार्च
पटना सिटी : केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन कानून लागू करने पर जहां पूरे भारत में सोमवार को बंद कर विरोध किया जा रहा है. वहीं महागठबंधन की ओर से सम्पूर्ण भारत बंद के समर्थन में राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना सिटी के मालसलामी क्षेत्र के सिमली इलाके से विरोध मार्च निकाल सम्पूर्ण भारत बंद का समर्थन किया. साथ ही सभी दुकानों और वाहनों को भी बंद कराया गया है. यह विरोध मार्च सिमली इलाके से निकल कर शहीद भगत सिंह चौक पहुंचा. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून पर विरोध जताया. इन लोगों ने इस काला कानून को वापस लिए जाने और खाद्य सामग्री समेत पेट्रोल की कीमत कम किये जाने की मांग की.
Highlights
भारत बंद समर्थकों ने दरभंगा में रोकी ट्रेन, जमकर किया नारेबाजी

दरभंगा : कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को बिहार के दरभंगा में भी इसका असर देखने को मिला. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले बंद समर्थको ने दरभंगा स्टेशन पहुंच कर ट्रेन के परिचालन को रोक दिया. बंद समर्थक दरभंगा से दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोक पटरी पर खड़े होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं कृषि बिल वापस लेने और किसान हित में फैसले लेने की मांग की. प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी के भी लोग अपना समर्थन इन बंद समर्थकों को दिया है. मौके पर भारी संख्या में पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने सभी को गिरफ्तार किया. इसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हो सका.
मीडिया से बात करते हुए प्रदर्शनकारी राजीव चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है. किसान के हित में फैसले लेने के बजाय किसान के विरोध में फैसले लेती है. उन्होंने बताया कि सरकार कृषि कानून को वापस ले. इसके अलावा किसान के बिजली बिल को माफ़ करे. उन्होंने बताया कि आज कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन किसानों को बंद में मिला है.
भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे महागठबंधन के कार्यकर्ता, एनएच को किया जाम

बेगूसराय : बेगूसराय में भारत बंद के समर्थन में सोमवार को महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और एनएच 31 को जाम किया. दरअसल कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर आज किसानों का भारत बंद था इसको लेकर महागठबंधन और विपक्षी दलों ने इस बंद का समर्थन किया है. बेगूसराय में राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव के नेतृत्व में शहर के बस स्टैंड के निकट एनएच 31 को जाम किया गया.
वामपंथी छात्र कार्यकर्ताओं और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के पावर हाउस चौक पर एनएच 31 जाम किया गया है. जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बंद समर्थकों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने तीन काला कृषि कानून लाया है जो किसानों के हित में नहीं है. केंद्र सरकार तीनों काला कानून वापस ले, सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण को बंद करे और बेरोजगारों को रोजगार दे. बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर बंद समर्थकों ने जमकर की नारेबाजी

जहानाबाद : कृषि कानून वापस लेने की मांग पर भारत बंद किया गया. जहानाबाद में बंद को सफल बनाने के लिए राजद और भकपा माले कार्यकर्ताओं ने सड़को पर निकल कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया. इस दौरान राजद विधायक सदय यादव भी मौजूद रहे. वहीं बंद समर्थकों ने पटना गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पटना-गया मेमू सवारी गाड़ी को रोककर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
भारत बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे विधायक

अरवल : किसानों की समस्या को लेकर आहुत भारत बंद को लेकर सुबह से ही महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया. किसान बिल एवं महंगाई के खिलाफ विभिन्न पार्टियों द्वारा आयोजित भारत बंद को लेकर जिला मुख्यालय में अरवल विधायक महानंद के नेतृत्व में एनएच-139 तथा 110 को जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि यह सरकार किसान और गरीब विरोधी है. जब तक किसान बिल को वापस तथा महंगाई को कम नहीं किया जाएगा तब तक हमलोग इस सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते रहेंगे.
बंद करा रहे कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण वाहन की लंबी कतार लग गई. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शहर में सभी दुकानों को बंद कराया.