एडिलेड में भारत-बांग्लादेश के बीच आज ‘महाजंग’, बारिश की आशंका

एडिलेड : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक अहम मुकाबले में आज भारत का सामना बांग्लादेश से होना है.

भारत ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज करते हुए पाकिस्तान और नीदरलैंड पर जीत हासिल की थी.

लेकिन पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के चलते उसकी मुसीबत थोड़ी बढ़ गई है.

अब रोहित ब्रिगेड का लक्ष्य एडिलेड ओवल में होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर

फिर से मोमेंटम हासिल करने पर होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 से खेला जाएगा.

टी20 इंटरनेशनल में भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक 11 मुकाबले खेले गए हैं,

जिसमें टीम इंडिया ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

वहीं बांग्लादेश को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है.

टी20 रिकॉर्ड भले ही भारतीय टीम के पक्ष में दिखाई दे रहा हो, लेकिन इतिहास गवाह है कि

बांग्लादेशी टीम कई मौकों पर भारत को टक्कर देने में कामयाब रही है.

केएल राहुल का फॉर्म चिंता का सबब

भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या केएल राहुल हैं जिनका बल्ला पूरी तरह खामोश है.

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ साफ कर चुके हैं कि इस बल्लेबाज को

आगे भी सपोर्ट मिलता रहेगा. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा, मेरे और रोहित शर्मा में कोई भी कन्फ्यूजन नहीं है कि हमारे लिए कौन ओपन करेगा. हमें पता है कि केएल राहुल कितना प्रभाव डाल सकते हैं. केएल राहुल एक शानदार खिलाड़ी हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह दमदार वापसी करेंगे.

ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका?

द्रविड़ के बयान का यह मतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय टीम अपने टॉप-ऑर्डर में शायद ही फेरबदल करे. वैसे ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह मौका मिल सकता है जिनका बांग्लादेश के खिलाफ खेलना मुश्किल लग रहा है. कार्तिक को पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में डाइव लगाते समय पीठ में ऐंठन आ गई थी. मैच अंतिम ओवर्स में कार्तिक की जगह पंत को विकेटकीपिंग करनी पड़ी.

अक्षर पटेल की हो सकती है वापसी

राहुल द्रविड़ ने भी कहा है कि दिनेश कार्तिक की उपलब्धता पर फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा. भारत अक्षर पटेल को वापस प्लेइंग इलवेन में लाने पर विचार कर सकता है. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ महंगे साबित होने के बावजूद आर अश्विन को एक बार फिर मौका मिल सकता है क्योंकि बांग्लादेशी टीम में शाकिब, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शंतो और अफीफ हुसैन जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं.

बांग्लादेश के बल्लेबाज फॉर्म में नहीं

बांग्लादेश की बात करें तो उसके बैटर्स ने गेंदबाजों के अनुकूल पिचों पर संघर्ष किया है. तीन मैचों के बाद केवल सलामी बल्लेबाज नजमुल हसन शंतो के नाम पर 100 से अधिक रन हैं और वह भी 125 के स्ट्राइक रेट से, जो एक सलामी बल्लेबाज के लिए बिल्कुल भी सराहनीय नहीं है. मौजूदा टूर्नामेंट में बांग्लादेश के लिए मिडिल ऑर्डर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी अफीफ हुसैन हैं. कप्तान शाकिब, सौम्य सरकार, लिटन दास का बल्ला खामोश ही रहा है.

मुकाबले पर बारिश का भी साया

भारत-बांग्लादेश मुकाबले पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है. अब मंगलवार को लगातार बारिश हुई है और मुकाबले के दिन भी बारिश होने के आसार बन रहे हैं. Weather.Com के मुताबिक बुधवार को एडिलेड में दिन में करीब 20 फीसदी बारिश हो सकती है जबकि शाम में यह संख्या 50 फीसदी तक जा रही है. एडिलेड में बुधवार को दिन में 16 डिग्री और रात को 10 डिग्री तक तापमान रह सकता है.

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img