गोरखपुर : महाराष्ट्र ने जीती 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप, CM Yogi ने विजेताओं को किया सम्मानित। गोरखपुर के रामगढ़ ताल में संपन्न हुई 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप शनिवार को बालक और बालिका वर्ग में प्रदर्शन के आधार पर ओवरऑल विजेता रहने पर महाराष्ट्र ने जीती।
CM Yogi आदित्यनाथ ने सभी विजेताओँ और उपविजेताओं को ट्राफी और मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया।
सब-जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के प्रतिभागियों से मिले CM Yogi
25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में बालक और बालिका वर्ग में प्रतिभाग करने वाले होनहारों से CM Yogi ने मुलाकात की एवं उनका उत्सावर्धन किया। बालक वर्ग की चैंपियनशिप महाराष्ट्र की टीम ने तथा बालिका वर्ग की चैंपियनशिप पंजाब की टीम ने जीती।
इन टीमों को ट्रॉफी देकर CM Yogi आदित्यनाथ ने पुरस्कृत किया। उन्होंने अंतिम दिन के मुकाबले के पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। CM Yogi आदित्यनाथ ने सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले (500 मीटर, डबल स्कल्स बालिका और कॉक्सलेस फोर बालक) का अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
CM Yogi ने खिलाड़ियों के जुनून को काफी सराहा। इसके पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर जब नन्हें खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने ने हाथ जोड़कर सीएम योगी का स्वागत किया तो उन्होंने इन बच्चों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में पदक से चूके होनहारों का CM Yogi ने बढ़ाया हौसला
CM Yogi आदित्यनाथ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रातःकाल मंदिर परिसर में बंगाल, महाराष्ट्र सहित देश के अनेक प्रदेशों से आए हुए खिलाड़ियों से संवाद हुआ। यह खिलाड़ी न केवल उत्तर प्रदेश को समझने का प्रयास कर रहे हैं, बल्कि अपनी प्रतिभा तथा ऊर्जा का बेहतर उपयोग भी कर रहे हैं।
CM Yogi ने कहा कि जो खिलाड़ी आज यहां पदक प्राप्त करने से चूके गये हैं, वह और कठिन परिश्रम करें, ताकि वह भी सफलता हासिल कर सकंे। रोइंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया की अध्यक्ष श्रीमती राजलक्ष्मी सिंह देव तथा उत्तर प्रदेश रोइंग ऐसोसिएशन की अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर सांसद रवि किशन. विजय दुबे, विधान परिषद सदस्य व उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के संरक्षक पवन कुमार सिंह चैहान, एशियाई रोइंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष कर्नल सीपी सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक फतेह बहादुर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, राजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, डॉ. विमलेश पासवान, इं. सरवन कुमार निषाद, खेल निदेशक डॉ. आर.पी. सिंह आदि उपस्थित थे।